South Photos of the Week: सिटाडेल प्रीमियर से वायरल हुईं सामंथा की फोटोज, अल्लू अर्जुन ने की बेटी संग मस्ती…

Top 5 South Photos of the Week: बीते हफ्ते साउथ सिनेमाई सितारों की इन 5 तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इन सितारों की तस्वीरों ने पूरे हफ्ते भर लोगों के बीच खलबली मचाई। यहां देखें इन स्टार्स की फोटोज।
Image credit: Instagram साउथ सितारों की इन 5 तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेटबीते हफ्ते साउथ सिनेमाई सितारों की कई खबरों ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाई। वीकेंड के मौके पर हम अपनी इस खास रिपोर्ट में साउथ सिनेमाई सितारों की इन 5 खबरों ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाई थी। बीते हफ्ते सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल प्रीमियर के दौरान तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जबकि, पूजा हेगड़े ने एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जो खूब चर्चा में रही। वायरल हो गईं साउथ सितारों की ये 5 तस्वीरें।




