South Photos of the Week: सिटाडेल प्रीमियर से वायरल हुईं सामंथा की फोटोज, अल्लू अर्जुन ने की बेटी संग मस्ती…

Top 5 South Photos of the Week: बीते हफ्ते साउथ सिनेमाई सितारों की इन 5 तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इन सितारों की तस्वीरों ने पूरे हफ्ते भर लोगों के बीच खलबली मचाई। यहां देखें इन स्टार्स की फोटोज।

Image credit: Instagram साउथ सितारों की इन 5 तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेटबीते हफ्ते साउथ सिनेमाई सितारों की कई खबरों ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाई। वीकेंड के मौके पर हम अपनी इस खास रिपोर्ट में साउथ सिनेमाई सितारों की इन 5 खबरों ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाई थी। बीते हफ्ते सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल प्रीमियर के दौरान तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। जबकि, पूजा हेगड़े ने एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जो खूब चर्चा में रही। वायरल हो गईं साउथ सितारों की ये 5 तस्वीरें।

सिटाडेल प्रीमियर से वायरल हुई सामंथा रुथ प्रभु की फोटोज
सिटाडेल प्रीमियर से वायरल हुई सामंथा रुथ प्रभु की फोटोजसाउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की बीते दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल हुईं। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु बीते दिनों सिटाडेल प्रीमियर पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं।
अल्लू अर्जुन ने अरहा संग की मस्ती
अल्लू अर्जुन ने अरहा संग की मस्तीसुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक क्यूट वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी बेटी अरहा के साथ जमकर मस्ती करते दिखे।
चियान विक्रम और तृषा ने शुरू किया पोन्नियिन सेल्वन का प्रमोशन
चियान विक्रम और तृषा ने शुरू किया पोन्नियिन सेल्वन का प्रमोशनसाउथ फिल्म स्टार्स चियान विक्रम और अदाकारा तृषा कृष्णन की पोन्नियिन सेल्वन 2 की पूरी टीम ने बीते दिनों ही अपनी फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन शुरू किया। इन सितारों की तस्वीरों ने पूरे हफ्ते लोगों का ध्यान खींचा।
पूजा हेगड़े ने शेयर किया वेंकटेश दग्गुबाती संग फैन गर्ल मूमेंट
पूजा हेगड़े ने शेयर किया वेंकटेश दग्गुबाती संग फैन गर्ल मूमेंटसाउथ फिल्म स्टार पूजा हेगड़े ने बीते दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को-स्टार वेंकटेश दग्गुबाती संग अपनी एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं।
ओजी सेट से वायरल हुई पवन कल्याण की फोटो
Image credit: Instagram ओजी सेट से वायरल हुई पवन कल्याण की फोटो तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब वायरल हुईं। पवन कल्याण की ये तस्वीर बीते दिनों उनकी फिल्म ओजी के सेट से वायरल हुई थी।