नशे में धुत प्रधान पाठक ने शिक्षक से काम करने के एवज में मांगे 2000 रुपए..वीडियो वायरल…

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिपछिपी के मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में शिक्षक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत दिखाई पड़ रहा है और सामने बैठे शिक्षक से उनका काम करने के एवज में 2000 रुपए की मांग कर रहा है। हालांकि वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।
दरअसल, प्रधान पाठक विजय कुमार कैवर्त शराब पीकर स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं। उनके सामने भी एक शिक्षक बैठे हैं, जिसे किसी काम के एवज में शराबी शिक्षक द्वारा 2000 रुपए की मांग की जा रही है। वायरल वीडियो में शराबी शिक्षक सीधे शिक्षा मंत्री से अपने संपर्क होने की बात कह रहा है। नशे में धुत प्रधान पाठक ने कांग्रेस नेताओं से अपनी जान-पहचान होने की बात कह रहे हैं।
इतना ही नहीं शराबी प्रधान पाठक सामने बैठे शिक्षक को उसकी सैलरी तक रुकवाने की धमकी दे रहे हैं। शराबी शिक्षक बातचीत में सामने बैठे शिक्षक को धमकी दे रहा है कि वो चाहे तो कुछ भी कर सकता है। उसका शिक्षामंत्री, नेता, नगरपालिका अध्यक्ष सबसे संपर्क है। प्रधान पाठक इस वीडियो में कई बार शिक्षक के वेतन काट लेने और नेतागिरी करने की बात भी कह रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। स्कूल में शराब पीकर आना आचरण संहिता के खिलाफ है। बताया जा रहा है कि, यह वीडियो पिछले शिक्षा सत्र के दौरान का है। स्कूल के ही किसी टीचर ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। प्रधान पाठक विजय कैवर्त अक्सर शराब के नशे में स्कूल पहुंचते है। जिसकी शिकायत ग्रामीण पहले भी कर चुके हैं।
प्रधान पाठक विजय कुमार कैवर्त का कहना है कि यह वीडियो पुराना है ठंड के समय का है। मैं किसी से पैसे नहीं मांग रहा हूं। मेरी तबीयत खराब थी तो आवाज लड़खड़ाई हुई आ रही है। पहले छिपछिपी हाईस्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ रही मनीषा तिवारी जो अभी मनेन्द्रगढ़ के कन्या स्कूल में अटैच है उसके द्वारा यह वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश है।