Image credit: Viral bhayaniब्लैक टॉप पहने दिखीं कियारा आडवाणीकियारा आडवाणी इन तस्वीरों में ब्लैक कलर का टॉप पहने हुए दिखाई दें रही हैं। कियारा आडवाणी की इस ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किया।Image credit: Viral bhayaniबेहद हसीन लग रही हैं कियारा आडवाणीकियारा आडवाणी इस वायरल हो रही तस्वीर में बेहद हसीन लग रही है। कियारा आडवाणी की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।Image credit: Viral bhayaniकियारा आडवाणी के लुक ने लूटा दिलकियारा आडवाणी का ये नया लुक उनके फैंस का दिल लूट रहा है। कियारा आडवाणी की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। Image credit: Viral bhayaniकियारा आडवाणी का मेकअपकियारा आडवाणी इन वायरल हो रही तस्वीरों में मिनिमल मेकअप लुक में दिखाई दीं। कियारा आडवाणी इस तस्वीर पर फैंस कमेंट करते हुए दिखाई दिए।Image credit: Viral bhayaniलाखों के बैग लिए दिखीं कियारा आडवाणीकियारा आडवाणी इस तस्वीर में लाखों का बैग लिए हुए नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी की का ये बैग लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। Image credit: Viral bhayaniकियारा आडवाणी ने दिए किलर पोजइस तस्वीर में कियारा आडवाणी किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी की इस अदा पर फैंस दिल हार बैठे हैं।Image credit: Viral bhayaniकियारा आडवाणी की स्माइलकियारा आडवाणी इस तस्वीर में एक प्यारी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी की ये प्यारी स्माइल फैंस के दिल पर जादू चला रही हैं। Image credit: Viral bhayaniफैंस ने की कियारा आडवाणी की तारीफकियारा आडवाणी की इन तस्वीरों की फैंस जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं।Image credit: Viral bhayaniकियारा आडवाणी इस फिल्म में आएंगी नजरकियारा आडवाणी साउथ के जाने-माने स्टार राम चरण के साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं।