पॉश कॉलोनियों में सेक्स रैकेट, पड़ी रेड: कोलकाता से कॉलगर्ल बुलाते थे एजेंट, संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां; आपत्तिजनक वस्तुएं मिली…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: May 1, 2024
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के पॉश कॉलोनियों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एजेंट कोलकाता से कॉल गर्ल बुलाकर पॉश कॉलोनियों आसमां सिटी फेस-2, अमेरी स्थित सांई अपार्टमेंट, गोकुल धाम में किराये के मकानों में देह व्यापार करा रहे थे। 5 महिला समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु IPS उमेश कुमार ने शिकायत के बाद छापेमारी की।
सकरी के आसमां सिटी फेस-2 और गोकुल धाम पार्क के मकान में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। पुलिस ने जब छापेमारी की तो युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़े गए। मौके से 65 हजार 830 रुपए कैश, 26 मोबाइल, आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब की बोतलें, बाइक, ब्लैंक चेक, दो कार और बाइक बरामद किया गया है।
प्रदेश के कई जिलों से बुलाते थे ग्राहक।
अपार्टमेंट में मिले एजेंट और ग्राहक
पुलिस की टीम ने अमेरी स्थित साई विहार अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी और मधुमाला सिंह बर्मन मिले। जिनसे पूछताछ के बाद कमरे की तलाशी ली गई। कमरे में युवक-युवती संदिग्ध हालत में मिले। इस दौरान पूछताछ में उनके दो और ठिकानों की जानकारी मिली।
कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से बुलाते थे कॉल गर्ल
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, शहर में सैक्स रैकेट चलाने वाली महिलाएं और एजेंट कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से कॉल गर्ल बुलाते थे। यहां किराए के मकान के अलग-अलग कमरों में ग्राहकों को बुलाकर युवतियों से देह व्यापार कराते थे। इसके बदले में ग्राहकों से मोटी रकम वसूली करते थे।
वहीं, कॉल गर्ल को भी मन-मुताबिक पैसे देते थे। पुलिस ने लड़कियों को दैहिक शोषण के व्यापार से मुक्त कराने का दावा किया है। साथ ही कोलकाता की 4 युवतियों को रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए कार्रवाई करने की बात कही है।
कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से कॉल गर्ल बुलाकर करा रहे थे देह व्यापार।
लंबे समय से चल रहा था धंधा
बताया जा रहा है कि, आसमां सिटी फेस-2 और अमेरी के सांई अपार्टमेंट में देह व्यापाहर का अवैध कारोबार पिछले लंबे समय से चल रहा था। इससे पहले भी पुलिस को स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी। लेकिन, पुलिस दिखावे की कार्रवाई करती रही। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा था। जिस पर पहली बार कार्रवाई की गई है।
5 महिला समेत 16 आरोपी गिरफ्तार
- रुखसार अहमद, बिलासपुर
- नाजिर अंसारी, बिलासपुर
- चंदन कुमार सोनी, बिलासपुर
- अजय कुमार चेकल, बिलासपुर
- गौरव चौबे पिता, बिलासपुर
- दिनेश चंद्रा, बिलासपुर
- तामेश्वर चंद्रा, कोरबा
- विकास अग्रवाल, कोरबा
- सतीश गौतम, कोरबा
- अफजल हुसैन, बिलासपुर
- दीपक ठाकुर, बिलासपुर
- मधुबाला बर्मन, मुंगेली
- रेखा कुर्रे, कबीरधाम
- लक्ष्मी चंद्रा, बिलासपुर
- गीता शर्मा, बिलासपुर
- शांता गंधर्व, बिलासपुर