पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या: सुसाइड दिखाने फांसी पर लटकाया शव, 2 साल पहले भाग गई थी…
Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: April 24, 2024
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में दो दिन पहले एक व्यक्ति की फांसी के फंदे में लाश लटकी मिली थी। पेंड्रा पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या की। फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर फांसी में लटका दिया था।
पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के है। दरअसल, 22 अप्रैल को पेंड्रा पुलिस को सूचना मिली कि लालचंद नायक ने अपने पनकोटा स्थित घर के बाड़ी में फांसी लगा ली है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मृतक के गले में गमछा था और उसकी लाश जमीन पर पड़ी थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया था।
2 साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी
आरोपी पत्नी दुर्गावती बताया गया कि वो कमलेश्वर उरांव निवासी लाटा गांव के साथ 2 साल पहले भाग गई थी। करीब डेढ़ साल तक उसके साथ रही, फिर उसका पति उसे लेने गया तो वह अपने पति के साथ वापस आ गई थी। मृतक की पत्नी का कहना है कि वो अपने प्रेमी कमलेश्वर उरांव से बहुत प्यार करती है।
हत्या के बाद फांसी के फंदे में लटकाया पति का शव
प्रेमी से प्यार के कारण ही अपने पति की हत्या करने का फैसला किया और अपने प्रेमी को बुलाकर हत्या करने की साजिश रची। साजिश के तहत घटना वाले दिन को रात में बाड़ी में बने झाला में जब मृतक सो रहा था, तब साफी से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को फांसी का रूप देने के लिए पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबने से होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए मृतक की पत्नी दुर्गावती नायक को हिरासत में लिया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ हत्या करना स्वीकार किया।
बहन के घर में छिपा था आरोपी प्रेमी
पेंड्रा एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने के बाद आरोपी प्रेमी कमलेश्वर उरांव की तलाश की गई। आरोपी प्रेमी बैकुंठपुर में अपने बहन के घर में छिपा था। पूछताछ में प्रेमी ने भी अपना जुर्म स्वीकार किया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।