महिला हेडमास्टर के सामने टीचर ने पी शराब: बिलासपुर में बोला- जाओ कलेक्टर को बता दो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता; सस्पेंड…
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 29, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर में एक दारूबाज टीचर का VIDEO सामने आया है। इसमें वो महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर बैठकर चखना के साथ शराब पीता दिख रहा है। वहीं, वीडियो बनाने वाले को धौंस दिखाते हुए कह रहा है कि जाओ DEO, कलेक्टर सबको बता दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
स्कूल में खुलेआम शराब पीते टीचर का वीडियो वायरल।
प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की शीशी रखी थी। वह बच्चों के सामने अजीब हरकतें कर रहा था, जिसे देखकर एक युवक टीचर का VIDEO बनाने लगा।
प्रार्थना के लिए खड़े बच्चों से बोला- जाओ आज छुट्टी है
नशे में धुत टीचर संतोष कुमार प्रार्थना के लिए लाइन लगाकर खड़े बच्चों के पास पहुंचा। पहले वह बच्चों से बोला कि अब हो गया, जाओ घर, आज छुट्टी है। इसके बाद वह दूसरे टीचर को पकड़ कर बच्चों से अलग कर क्लास रूम की तरफ लेकर चला गया।
मूंछे ऐंठते हुए हेडमास्टर के सामने बनाया पैग
इसके बाद दारूबाज टीचर अपनी मूंछों पर ताव देने लगा। देखते ही देखते वह चखना लेकर स्कूल के स्टाफ रूम में चला गया। फिर शराब की शीशी निकालकर महिला हेडमास्टर तुलसी चौहान के सामने ही पैग बनाकर बेझिझक पीने लगा।
स्टाफ रूम में हेडमास्टर के सामने पीने लगा शराब।
मैं रोज पीता हूं, कोई प्रॉब्लम, मेरे पास सब कुछ है
सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट से जब वीडियो बनाने वाले युवक ने पूछा कि जेब में क्या है तो उसने कहा कि जो भी आपको क्या काम है बताओ। शराब की शीशी के बारे में पूछने पर उसने कहा कि हमारी मर्जी, हम कुछ भी करें। जाओ प्रधानपाठक से कहो। उसने कहा कि मेरी मर्जी है, आपको क्या करना है, मैं रोज पीता हूं, कोई प्रॉब्लम। उसने कहा कि मेरे पास सब कुछ है।
पहचान पत्र दिखाओ अपना, पत्रकार हो तो क्या हुआ
टीचर ने वीडियो बनाने वाले युवक को कहा कि अपना पहचान पत्र दिखाओ, पत्रकार हो तो क्या हुआ। कमरे में महिला हेडमास्टर के सामने बेझिझक टेबल पर चखना और शराब रखते हुए उसने कहा कि ये देख लोग आना चाहिए। किसको दिखाओगे, BEO, DEO, कलेक्टर के पास जाओ। वीडियो में ये सब चखना आना चाहिए।
बहुत टेंशन है जिंदगी में क्या करेंगे
संतोष कुमार केवट बेधड़क शराब के पैग लगाता रहा। स्कूल में शराब पीने को लेकर उसने कहा कि जिंदगी में बहुत टेंशन है, क्या करेंगे। उसने कहा कि और दो चार लोगों को बुलाना हो बुला लो, सरपंच को भी बुला लो। लेट आने के सवाल पर भी उसने कहा साढ़े 10 बजे आया हूं, लिख लो जो लिखना है।
बच्चों के सामने टीचर को पकड़कर ले गया नशेबाज शिक्षक।
गांववालों ने कहा- शिक्षक करते हैं मनमानी
गांव के लोगों ने बताया कि शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है। स्कूल में 258 बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन यहां के शिक्षक मनमानी करते हैं। टीचर करीब 10:30 बजे स्कूल पहुंचते हैं। इसके अलावा शिक्षक संतोष कुमार आए दिन शराब के नशे में रहते हैं। वह स्कूल में ही शराब पीने लगते हैं।