पार्टी सॉन्ग की धुन पर हवा में फायरिंग : लाइसेंसी रिवॉल्वर से रौब झाड़ते बनवाया वीडियो, रायपुर पुलिस ने भेजा जेल; खाली खोखे जब्त…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 11, 2024
रायपुर// रायपुर में एक युवक को पार्टी सॉन्ग की धुन पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग महंगी पड़ गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत खाली खोखे भी बरामद किए हैं। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 30 साल का लाली उर्फ लखविंदर सिंह कबीर नगर के अविनाश प्राइड में रहता है। बुधवार को लखविंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्टी गाने की धुन बज रही है। वीडियो में युवक हंसते हुए रौब झाड़ के अंदाज में आसमान में कई राउंड फायरिंग कर रहा है।
किसी के भी साथ हो सकता था बड़ा हादसा
घटनास्थल पर आसपास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग भी हैं, जहां बड़ी संख्या में परिवार रहते हैं। आरोपी की फायरिंग से बिल्डिंग में मौजूद किसी व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होने की भी संभावना थी।
30 साल के लाली उर्फ लखविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में लिया सख्त एक्शन
ये वीडियो रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के पास पहुंचा, तो उन्होंने फौरन ASP पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई और CSP आजाद चौक मयंक गुर्जर को आरोपी पर एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद कबीर नगर पुलिस थाने की टीम को आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए भेजा गया।
पुलिस अब आरोपी का लाइसेंस कैंसिल करने की भी कार्रवाई कर रही है।
अब होगा लाइसेंस भी कैंसिल
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी लखविंदर सिंह को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ गोली के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी का लाइसेंस कैंसिल करने की भी कार्रवाई कर रही है।