महिला से आरपीएफ आरक्षक ने किया रेप: प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर महिला को धमकी देकर किया रेप, मनेंद्रगढ़ थाने में FIR…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 6, 2024

मनेंद्रगढ़// मनेंद्रगढ़ में एक महिला ने आरपीएफ आरक्षक पर रेप का आरोप लगाया है। महिला की लिखित शिकायत पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में आरपीएफ आरक्षक के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया गया है। करीब छह माह पूर्व महिला बिना प्लेटफार्म टिकट लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जिसे लेकर आरपीएफ आरक्षक ने उसे धमकी दी और उसके घर जाकर रेप किया। दुबारा महिला को धमकाकर रेप करने पर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र की महिला ने मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में पदस्थ आरक्षक उपदेश कुमार के खिलाफ धमकी देकर रेप करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पति के साथ मनेंद्रगढ़ थाने पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराई कि करीब छह माह पूर्व वह रेलवे स्टेशन आई थी, जहां आरक्षक उपदेश कुमार ने उससे रेलवे प्लेटफार्म का टिकट मांगा। प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर उसे छह माह के लिए जेल भेजने की धमकी दी और उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

घर का पता पूछा और घर जाकर किया रेप
पीड़िता ने बताया कि आरपीएफ आरक्षक उपदेश कुमार ने उससे कॉल किया और धमकी देकर घर का पता पूछा। उसने डर से घर का पता बता दिया तो वह वहां पहुंचा एवं धमकी देकर रेप किया। करीब एक पखवाड़े पूर्व आरक्षक ने उसका अश्लील वीडियो-फोटो बना लेने की धमकी देकर फिर उसके घर पहुंचकर रेप किया। इसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दी एवं थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
मनेंद्रगढ़ टीआई अमित कौशिक ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) सहित 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।