2 बसों की फिटनेस रद्द, कई गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई: बिना परमिट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा के चल रही गाड़ियों के खिलाफ अभियान…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 31, 2023

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)// गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में परिवहन विभाग ने बिना परमिट, अनफिट और बिना बीमा के चल रही गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया है। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2 बसों की फिटनेस को रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही जिले में बिना परमिट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा के चल रहे ऑटो, वैन, पिकअप वाहनों पर कार्रवाई की है। 100 से अधिक कमर्शियल वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 35 वाहन चालकों पर कार्रवाई से एक लाख रुपए वसूल किया गया। साथ ही 2 कमर्शियल वाहनों को जब्त कर कराधान अधिनियम 1991 के तहत कर (टैक्स) वसूला गया।

वाहनों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, सेफ्टी ग्लास, स्पीडोमीटर, पीयूसी सर्टिफिकेट, पार्किंग लाइट, ब्रेकलाइट चेक किया गया।

वाहनों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, सेफ्टी ग्लास, स्पीडोमीटर, पीयूसी सर्टिफिकेट, पार्किंग लाइट, ब्रेकलाइट चेक किया गया।

पेंड्रारोड क्षेत्र के सामने सेमरा तिराहा, मढ़ना ओवरब्रिज, लालपुर चौक, दानिकुण्डी तिराहा और बसंतपुर मोड़ पर चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट 1988, मोटर व्हीकल रूल 1989 और CG मोटर व्हीकल रूल 1994 के प्रावधानों का उल्लंघन और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

जांच में 2 बसों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर, सेफ़्टी ग्लास टूटा और खराब पाया गया।

जांच में 2 बसों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर, सेफ़्टी ग्लास टूटा और खराब पाया गया।

इस दौरान जिले से गुजरने वाली सभी बसों, ट्रकों और अन्य वाहनों की फिटनेस जांच की गई। वाहनों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, सेफ्टी ग्लास, स्पीडोमीटर, पीयूसी सर्टिफिकेट, पार्किंग लाइट, ब्रेकलाइट और अन्य सड़क सुरक्षा संबंधित जांच की गई।

जांच में 2 बसों का स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर, सेफ़्टी ग्लास टूटा और खराब पाया गया। इस पर नियम अनुसार चालानी कार्रवाई कर वाहन मालिकों को cgmvr1994 नियम 50(2) के तहत प्रारूप 29 में नोटिस जारी कर बसों की फिटनेस रद्द कर दी गई। इसकी सूचना संबंधित जिले के परिवहन अधिकारी को देते हुए जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया।