IPL 2023: ‘क्रिकेट से पड़ता है थप्पड़..’,पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल के रवैये से नाराज सहवाग का बड़ा बयान…

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल ने 49 गेंद पर 67 रन बनाए।

नई दिल्ली// शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को शानदार जीत दिलाई। गुरुवार (13 अप्रैल) को उन्होंने मोहाली में अर्धशतकीय पारी खेली। वह गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 49 गेंद पर 67 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले। शुभमन ने एक छक्का भी लगाया। हालांकि, गिल के बल्लेबाजी के रवैये से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं दिखे।

गिल ने 40 गेंद पर अर्धशतक लगाया। इसके बाद नौ गेंद पर उन्होंने 15 रन बना दिए। सहवाग को लगता है कि गिल ने अर्धशतक लगाने के लिए काफी ज्यादा गेंदे खेलीं। उसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। सहवाग का मानना है कि यह एक स्वार्थी रवैया है। उन्होंने एक क्रिकेट शो पर गिल को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को टीम के आगे रखने के लिए चेतावनी दी। इस रवैये से गुजरात को मैच में नुकसान हो सकता था।

IPL 2023 Virender Sehwag angry with Gujarat Titans batsman Shubman Gill slow approach against Punjab Kings

वीरेंद्र सहवाग – फोटो : पीटीआई

सहवाग ने क्या-क्या कहा?
सहवाग ने कहा, ”उन्होंने (गिल) 49 गेंदों में 67 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपना अर्धशतक कब पूरा किया? उन्होंने शायद 41-42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, इसलिए 7-8 गेंदों में उन्होंने 17 और रन बनाए। उनके अर्धशतक के बाद तेजी आई। अगर ऐसा भी नहीं हुआ होता तो गुजरात आखिरी ओवर में सात के बजाय शायद 17 का पीछा कर रहा होता।”

सहवाग ने कहा कि अगर वह व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में सोचते हैं और टीम के बारे में नहीं सोचते हैं तो उन्हें क्रिकेट से थप्पड़ पड़ेगा। उन्होंने कहा, “आप यह नहीं सोच सकते कि मुझे एक अर्धशतक बनाने दें और हम वैसे भी मैच जीतेंगे। यह क्रिकेट है। जिस क्षण आप अपने प्रदर्शन (टीम के बजाय) के बारे में सोचते हैं तो थप्पड़ पड़ता है क्रिकेट से। आप ऐसा नहीं सोच सकते। अगर उसने वही इरादा दिखाया होता और 200 की स्ट्राइक रेट के करीब खेला होता तो वह जब पचास के करीब था तो बहुत पहले अर्धशतक लगा लेता और अपनी टीम के लिए अधिक गेंदे बचा सकता था।”

IPL 2023 Virender Sehwag angry with Gujarat Titans batsman Shubman Gill slow approach against Punjab Kings

शुभमन गिल – फोटो : IPL/BCCI

हार्दिक पांड्या भी दिखे नाराज
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। वहीं, गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यहां तक कि टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कहा कि वह इस तरह के करीबी मैच नहीं चाहते हैं और अपने बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाते हुए देखना पसंद करेंगे।