पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 20 घायल: मां नर्मदा के दर्शन कर लौट रहे थे एक ही परिवार के लोग, 3 की हालत गंभीर…

इस तरह से रास्ते में ही पिकअप पलट गई थी। - Dainik Bhaskar

इस तरह से रास्ते में ही पिकअप पलट गई थी।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ।। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में हुए सड़क हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन करने गए थे। यहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के जतहरी के भेलवा गांव के लोग गुरुवार को अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे। शाम के वक्त सभी वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गौरेला थाना क्षेत्र के चुक्तिपानी गांव के पास यह हादसा हो गया है। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। इसके बाद राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। फिर एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी का उपचार किया गया। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।