चोरी के आरोप में मरते तक पीटा, फिर शव को अस्पताल के सामने फेंका…
Last Updated on 2 years by Master | Published: April 13, 2023
शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर जिले में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने मृतक के शव को अस्पताल के बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जिस कंपनी में काम करते था वहां के मालिक के कहने पर उसकी उसकी निर्मम पिटाई हुई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद हत्या के मामले में 7 लोगों को नामजद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय शिवम चौधरी एक परिवहन व्यवसायी के यहां काम करता था। शिवम पिछले सात साल से ट्रांसपोर्ट कारोबारी बंकिम सूरी के यहां काम कर रहा था। हाल ही में नामी कारोबारी कन्हैया होजरी का एक पैकेट गायब हो गया था। ट्रांसपोर्टर के कई कर्मचारियों से चोरी के संदेह में कथित तौर पर मारपीट की गई थी। शिवम पर कथित तौर पर चोरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद उसे खंबे से बांधकर तब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
पुलिस के मुताबिक, शिवम के शव को मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छोड़ दिया गया था और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया था कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन जब एक पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में शरीर की जांच की, तो उन्होंने चोटों को देखा और जांच शुरू हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
कन्हैया होजरी का मालिक नीरज गुप्ता हत्याकांड के सात आरोपियों में शामिल है। पुलिस ने कन्हैया होजरी के परिसर से एक कार भी जब्त की है और इसके अपराध से जुड़े होने का संदेह है।