एटीएम को गैस कटर से काटा: एक हीर रात में बेखौफ चोरों ने तीन ATM से लाखों का कैश किया पार…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: August 28, 2023
भिलाई// छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई शहर में एक ही रात में तीन एटीएम को काटकर 67 लाख रुपए पार करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार अज्ञात आरोपी देर रात पूरी तैयारी के साथ एटीएम में चोरी करने पहुंचे थे। उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में ब्लैक स्प्रे मारा। उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटा और सारा कैश पार कर उसे आग के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं।
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसके मुताबिक आरोपी चार या उससे अधिक हैं। सभी ने अपने चेहरे को कपड़े से कवर किया हुआ है। दो युवक एटीएम रूम के अंदर घुशे थे वहीं दो लोग बाहर से पहरेदारी कर रहे थे। वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि आरोपियों ने पहले से ही यह तय किया था कि उन्हें किस एटीएम को काटना है। सबसे पहले अपने चेहरे को कपड़े से कवर किए हुए एक युवक अंदर घुसा और ब्लैक स्प्रे से सीसीटीवी कैमरों को काला कर दिया। इसके बाद दूसरा युवक गैस कटर गन लेकर अंदर आया। उन्होंने फ्लेम को जलाया। इसके बाद एटीएम बॉक्स को काटकर नोटों से भरे ट्रे को बाहर निकाल लिया। वो लोग ट्रे सहित कैश को अपने साथ ले गए और एटीएम रूम को आग के हवाले कर दिया जिससे कोई भी सुराग शेष न रह जाए।
एटीएम के कैमरों को स्प्रे मारकर काला करता आरोपी
एक रात में तीन एटीएम को काटा
चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग एटीएम को अपना निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने भिलाई के हुडको सेक्टर वार्ड 70 में दो एसबीआई के एटीएम को काटा। वो सबसे पहले रात 1 बजे के मिलन चौक स्थित एटीएम में पहुंचे। इसके बाद वहां से 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित एसबीआई के एटीएम में दो से ढाई बजे वारदात को आंजाम दिया। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के बोरसी इलाके में तीसरे एटीएम को काटकर वहां से सारा कैश पार कर दिया।
एटीएम को गैस कटर से काटते आरोपी
एक रात में 67 लाख रुपए की चोरी
चोर इतने बेखौफ थे कि वो एक के बाद एक तीन एटीएम को काटकर उससे 67 लाख रुपए ले गए और दुर्ग पुलिस सोती रही। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हुडको के दो एटीएम से 47 और बोरसी के एटीएम से 20 लाख रुपए सहित कुल 67 लाख रुपए की चोरी की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एटीएम के अंदर गैस कटर का फ्लेम लाता आरोपी।
बाहरी गैंग ने दिया वारदात को अंजाम
दुर्ग एसपी शलभ कुमार शिन्हा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला गिरोह बाहर का है। उन्होंने कई अलग अलग टीमें गठित करके उन्हें बाहर भेजा है। बताया जा रहा है कि आरोपी मेवात की तरफ से आए थे। उन्होंने पहले एटीएम की रेकी उसके बाद घटना को अंजाम दिया है। दुर्ग पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।