बलरामपुर : जिला स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन 31 अगस्त से, 16 खेलों में प्रतिभागी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: August 28, 2023


बलरामपुर(CITY HOT NEWS)//

छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2023 के मध्य आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 31 अगस्त से 01 सितंबर 2023 तक स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील ने जिला स्तरीय छत्तीसगढिया  ओलंपिक के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। खेल अधिकारी श्री मारकूस कुजूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों के 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के विकासखण्ड व क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुल 16 खेल विधायें सम्मिलित है। प्रथम दिवस संखली, बिल्लस, भौंरा, रस्सीकूद, कबड्डी, रस्सा-कस्सी एवं कुश्ती की प्रतियोगितायें होगीं। इसी प्रकार क्रमशः द्वितीय दिवस में गिल्ली डण्डा, पिट्ठूल, लंगडी दौड़, खो-खो, बाटी, फुुगडी, गेडी दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।