नारायणपुर : रक्षाबंधन का कार्यक्रम जेल में आयोजित नहीं होगा
नारायणपुर, (CITY HOT NEWS)\
मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़, के निर्देशानुसार कोरोना (कोविड-19) वायरस का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, साथ ही सभी ओर आई-फ्लू का संक्रमण फैला हुआ है। कोरोना (कोविड-19) वायरस एवं आई-फ्लू का संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष भी रक्षाबंधन का कार्यक्रम जेल में आयोजित नहीं किया जायेगा। सहायक जेल अधीक्षक ने जानकारी दी है कि उप जेल नारायणपुर में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों (बहनों) द्वारा राखियां उप जेल नारायणपुर मेन गेट पर छोड़ने पर बंदियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।