दिल्ली मेट्रो में लता मंगेश्कर के गाने पर लड़की ने किया डांस, मूव्स देख यूजर्स ने ली मौज..
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 11, 2023
Influencer Dance In Metro: दिल्ली मेट्रो में रील वीडियो शूट करने का ट्रेंड बन गया है। फेमस होने के लिए लोगों ने अब तक तमाम ऐसी हरकतें की हैं जिससे यात्री को असहज हुए ही। इसके अलावा DMRC को भी शर्मिंदा होना पड़ा है। बेहिसाब ड्रामा होने के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को पोल डांस वाला क्लिप वायरल होने के बाद अब एक इंफ्लुएंसर का डांस सबका ध्यान खींच रहा है।
Dilli Metro Ka Video: पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा में रहा है। नाचने-गाने से लेकर अश्लील हरकत तक ऐसी तमाम चीजें देखने को मिली हैं, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। सबसे ज्यादा डांस वीडियो सामने आते हैं। हाल ही में कांवड़ियों का मस्त अंदाज देख लोग खुश हो गए है। इसके बाद गुरुवार को लड़कियों के पोल डांस ने सबका ध्यान खींचा और अब एक बार फिर इन्फ्लुएंसर ने अपने लता मंगेशकर के गाने पर रील बनाकर लोगों को हैरत में डाल लिया है।
इन बैन कर देना चाहिए…
इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को सीमा कनौजिया (seemakanojiya87) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा सा सकता है कि किसी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही लड़की डांस करना शुरु कर देती है। बैकग्राउंड में लता मंगेश्कर और उदित नारायण का ‘अनधेखी’ गाना बज रहा है। पहले मेट्रो के अंदर फिर बाहर आकर लड़की तरह-तरह के मूव्स दिखाने लगती है। उसकी हरकत से दूसरे यात्री काफी असहज दिख रहे हैं। पर वो किसी की परवाह किए बिना डांस कर रही है। इस क्लिप के सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट गया। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- जिगर होना चाहिए। दूसरे ने कमेंट किया- आखिर आते कहां से हैं ऐसे लोग। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- इनको बैन कर देना चाहिए।
देखिए वायरल वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/Ct0xHI6oVI3/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को इसी साल 23 जून को शेयर किया गया, जिसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जिगर होना चाहिए.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिर आते कहां से हैं ऐसे लोग.’