नहीं देखी होगी टीआई की ऐसी विदाई… जाते जाते नियमों की उड़ा दी धज्जियां…दूल्हे की तरह सजी गाड़ी में बैठे टीआई, आरक्षकों ने गाड़ी में लगाया धक्का… वर्दी में अपने कंधे पर भी बिठाया…

- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव लगातार यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नजर आते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीख देते हुए कई बार उनका वीडियो भी सामने आ चुका है। उनके इस कार्य को सराहा भी जाता है। उनके वीडियो को देखकर लोग उनके काम की काफी सराहना करते हैं। लेकिन एक ओर जहां दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी है, तो वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव जिले में पुलिस के अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

रायपुर. दूल्हे की तरह सजी गाड़ी में कार की सन रूफ के बीच में बाहर खड़े… दबंग स्टाइल का चश्मा पहने…. बारातियों की तरह ढ़ोल-नंगाड़ों के साथ टीआई की ऐसी विदाई आपने कभी नहीं देखी होगी. इस विदाई में सारे नियम कायदा भूलकर पुलिस ने न केवल टीआई को अपने कंधे में बिठाया… बल्कि उनकी गाड़ी में धक्का भी लगाया… जबकि गाड़ी चालू थी.

पूरा मामला डोंगरगढ़ का है और विदाई यहां के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार की थी. उनको जानने वाले लोग बताते है कि पिछले 10 महीनों में टीआई ने क्षेत्र के लिए काफी काम किया. यही कारण है कि उन्हें इस तरह विदाई दी गई. लेकिन अब ये विदाई विवादों में आ गई है और पुलिस महकमे में इसकी काफी चर्चा है. चर्चा इस बात को लेकर है कि जो पुलिस छोटे-छोटे नियम कायदों को लेकर लोगों का चालान काटती है. इस विदाई में जो नियमों की धज्जियां उड़ाई गई उस पर कार्रवाई कौन करेगा ?
जिस गाड़ी में टीआई की विदाई दी गई उसका नंबर प्लेट भी आरटीओ के नियमों के विपरित था. थाने के अंदर ढ़ोल नगाड़े बज रहे थे. वर्दी में स्टॉफ गाड़ी को धक्का लगा रहे थे. हालांकि इस मामले में टीआई का पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.