नाबालिग से रेप, फिर सजा…सजायाफ्ता बंदी ने जेल में लगाई फांसी: सुसाइड नोट में लिखा-जितना गुनहगार मैं हूं, उतनी तुम भी हो, प्यार एकतरफा नहीं होता….
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 9, 2023
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के जिला जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उसे 20 साल की सजा हुई थी। जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया है। युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि जितना गुनहगार मैं हूं, उतनी तुम भी हो, प्यार एकतरफा नहीं होता। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
25 मार्च 2022 को नवागढ़ पुलिस से नाबालिग के परिजनों ने शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी लड़की घर से लापता हो गई है। उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था और तलाश कर रही थी। इस बीच लड़की 8 अप्रैल को पुलिस को मिली थी। तब लड़की ने बताया था कि खैरा गांव निवासी बनवारी कुमार कश्यप(24) ने उसे शादी का झांसा दिया था और उससे रेप किया है।
कैदी को जिला से बिलासपुर ले जाने की तैयारी थी। उससे पहली उसने सुसाइड कर लिया।
5 अप्रैल को जज ने सुनाया फैसला
लड़की के बयान के बाद पुलिस ने बनवारी कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से बनवारी खोखरा स्थित जिला जेल में बंद था। इस बीच 5 अप्रैल 2023 को जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश खिलावन राम रिगरी ने दुष्कर्म और पाक्सो के मामले में बनवारी को 20 साल की सजा सुनाई थी।
गमछे से बनाया फंदा
बताया गया कि शनिवार शाम को बनवारी ने जेल के बैरक नंबर 10 में फांसी लगाई है। उसने गमछे से फंदा बनाया था। इसके बाद खिड़की से फंदा लगाकर झूल गया। उधर, जब गेट बंद करने से पहले कैदियों की गिनती की जा रही थी। उस दौरान जेल प्रबंधन को एक कैदी कम मिला था। जांच करने पर बनवारी की लाश उसके बैरक पर खिड़की से लटकती हुई मिली। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है।
परिजनों ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लड़की की फोटो मिली
घटना के बाद जेल प्रबंधन के सीनियर अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस, तहसीलदार, एसडीएम मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला। इसके अलावा उस लड़की की भी फोटो मिली है। जिससे युवक ने रेप किया था। रात होने के कारण शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। अब रविवार को शव को पोस्टमार्टम किया गया है।
इस मामले में जेलर जे एल मेश्राम ने कहा कि जेल प्रहरी और उसके बैरक में कैद बंदियों से पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जेलर ने यह भी बताया कि उसे बिलासपुर के जेल दाखिल करने की तैयारी की जा रही थी। इससे पहले उसने सुसाइड कर लिया है।
इस तरह से बैरक में मिली युवक की लाश
जांच की मांग
बनवारी के बड़े भाई चैतराम कश्यप ने घटना को लेकर कहा है कि 5 अप्रैल को जब सजा हुई तो बनवारी सही सलामत था। फोन के माध्यम से हमें सूचना मिली थी कि उसे जिला जेल लाया गया है। चैतराम ने कहा है कि जब कैदियों के लिए जेल एक सुरक्षित जगह है तो उसने ऐसा कैसे कर लिया। चैतराम ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।