सामुदायिक भवन का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे लोकार्पण..

कोरबा (CITY HOT NEWS):- वार्ड क्र. 25 अंतर्गत सुभाष ब्लॉक, अयप्पा मंदिर के पास विधायक मद से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण दिनांक 09.07.2023 दिन रविवार को संध्या 05ः00 बजे किया जावेगा।
राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतित्थ्य, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत जी के गेस्ट ऑफ ऑनर, महापौर राजकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में तथा सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एमआईसी सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर, प्रदीप राय जायसवाल, पालू राम साहू, सुखसागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, राजेन्द्र सूर्यवंशी, शैलेन्द्र सिंह, आरिफ खान, श्रीमती रूपा मिश्रा, अभिनय तिवारी, टी. के. प्रदीप, सी. सुरेश के विशिष्ट आतिथ्य में लोकार्पण किया जावेगा। राजस्व मंत्री के कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने पार्षदगण, एल्डरमेन, गणमान्य नागरिकजनों एवं क्षेत्रवासियों को समय पर पहुंचने आग्रह किया है।