
उडीसा में आयोजित आर्ट एण्ड कल्चर में कोरबा के प्रतिभावान प्रतिभागियों को सम्मानित किया महापौर ने…कोरबा के सेंट विन्सेंट पालोटी एवं लिटिल स्टार के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा…
कोरबा (CITY HOT NEWS)//// उड़ीसा के जगन्नाथ संस्कृति यूनिवर्सिटी जगन्नाथपुरी में आयोजित आल इण्डिया उड़ीसा फेस्टिवल आर्ट एण्ड कल्चर में कोरबा के प्रतिभावान प्रतिभागियों को आज महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने सम्मानित किया। उन्होने इन प्रतिभावान प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे कामना करती हैं कि…