
जहां कहीं अंधेरा है वह उजाले में न छिप जाये, जहां अंधेरा है वहां प्रकाष भी हो
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// भारत सरकार में संयुक्त सचिव एवं कोरबा जिले के आकांक्षी जिला प्रभारी श्री नीरज बंसोड़ ने आज अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले को आकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर निकालने की दिषा में कार्य करने के निर्देष दिए। श्री बंसोड़ ने आकांक्षी जिला के तय किये गये सूचकांक को ध्यान…