
युवकों ने चोरी के शक पर किराए में रहने वाले युवकों और महिलाओं के हाथ-पैर बांध कर की पिटाई..
सरगुजा// अंबिकापुर से लगे सद्भावना ग्राम तकिया में युवकों ने चोरी के शक पर किराए में रहने वाले युवकों और महिलाओं को पीट दिया। मारपीट के दौरान युवकों के हाथ-पैर बांध दिए, फिर लाठी-डंडों से उनकी बेदम पिटाई की। महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें बकरी बांधने वाले कमरे में बंद कर दिया। मारपीट का…