
NTPC सीपत द्वारा “हमर घरोहर अंतर ग्रामीण लोक कला प्रतियोगिता 2025” का किया गया भव्य आयोजन
सीपत // एनटीपीसी सीपत परियोजना की ओर से “हमर धरोहर अंतर ग्रामीण लोक कला प्रतियोगिता 2025” का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना क्षेत्र के प्रभावित ग्राम गतौरा,रलिया, रांक, जांजी, कौड़ियां,सीपत एवं कर्रा के 12 दलों से कुल 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 8 से 80 वर्ष के आयु के प्रतिभागियों ने…